Posts

Showing posts from March, 2025

साइबर सुरक्षा क्या है ? (What is Cyber Security )

Image
Cyber Protection या Cyber security या Cyber safety एक तरह की सुरक्षा है जो कि इंटरनेट से जुड़े हुए सिस्टमों के लिए होती है इसमें हार्डवेयर सॉफ्टवेयर और डाटा को साइबर अपराध से बचने का भी काम किया जाता है साइबर सुरक्षा और सुरक्षा फोर्स दोनों ही डाटा की सुरक्षा के लिए रखे जाते हैं जिसके की किसी भी तरह से डाटा की चोरी न हो और सभी डाक्यूमेंट्स और फाइल सुरक्षित रहे बड़े-बड़े कंप्यूटर विशेषज्ञ और आईटी के प्रशिक्षित लोग इस तरह के काम करने में समर्थ होते है साइबर सुरक्षा की जरूरत क्यों पड़ी  (Need of Cyber Security) साइबर सुरक्षा महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकारी सैन्य विधि और चिकित्सा संगठन कंप्यूटर पर डाटा की बहुत सी गोपनीय जानकारी एकत्रित करते हैं, प्रक्रिया करते हैं और संग्रहित करते हैं और उसे डाटा को अन्य कंप्यूटर में संचारित करते हैं उत्तर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा संवेदनशील हो सकता है, चाहे वह बौद्धिक संपदा हो, वित्तीय ड डाटा हो व्यक्तिगत जानकारी हो जिसके लिए अधिकृत पहुंचे या विस्फोटक के नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं साइबर हमलो की बढ़ती मात्रा और परिष्कार के साथ संवेदनशील व्यावसायिक और ...